बुधवार, 24 मार्च 2010

bhagat singh tu zinda hai har ek lhu k katre mai..........

पाकिस्तान में भी लोकप्रिय हैं भगतसिंह : लाहौर। शहीद ए आजम भगत सिंह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोगों और बुद्धिजीवियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं । इसी कारण लाहौर के शादमान चौक पर कल 23 मार्च को एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

पाकिस्तान के ‘इंस्टिट्यूट ऑफ पीस एंड सेकुलरिज्म’ की कार्यकर्ता दीप सईदा लाहौर के शादमान चौक भगत सिंह का फांसी स्थल पर 23 मार्च को शहीद ए आजम की याद में होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी । भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी भगत सिंह की लोकप्रियता का आलम यह है कि कराची की जानी मानी लेखिका जाहिदा हिना ने अपने एक लेख में उन्हें पाकिस्तान का सबसे महान शहीद करार दिया है ।
भगत सिंह के जन्म स्थल लायलपुर वर्तमान में पाकिस्तान का फैसलाबाद के गांव बांगा चक नंबर..105 को जाने वाली सड़क का नाम भगत सिंह रोड है । इस सड़क का नामकरण फरहान खान ने किया था जो सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं और वह अब 82 साल के हो गए हैं । लाहौर में भगत सिंह के गांव के लिए जहां से सड़क मुड़ती है वहां भगत सिंह की एक विशाल तस्वीर लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: