शनिवार, 18 दिसंबर 2010

अरनियांवाली व बचेर प्रकरण पर प्रदर्शन

सिरसा। गांव अरनियांवाली में दुकान जलाने और फसल उजाडऩे के मामले और गांव बचेर में नाथ समुदाय के आवास को हटाने के विरोध में पीडि़त पक्ष के समर्थन में टाउन पार्क में धरना देकर नारेबाजी करते हुए माकपा नेता व कार्यकर्ता।
अरनियांवाली व बचेर प्रकरण पर प्रदर्शन
भास्कर न्यूज & सिरसा
अरनियांवाली में दुकान जलाने और फसल उजाडऩे व बचेर गांव में नाथ समुदाय के परिवार को घर से बेघर किए जाने के मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पाटी, भारतीय खेत मजदूर यूनियन और हरियाणा किसान सभा प्रदर्शन किया।

इससे पहले गांव पीडि़तों के समर्थन में टाउन पार्क में बैठक की। बैठक में तीनों संगठनों ने इन मामलों पर गहन विचार विमर्श किया और फिर शहर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीसी को ज्ञापन भी दिया। बाद में भाकपा नेता स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि गांव अरिनयांवाली और बचेर की दोनों घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मुस्तैद होती तो उक्त दोनों घटनाओं को रोका जा सकता था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती थी। कॉमरेड जयचंद सहारनी ने पैट्रोल की कीमतों में किए गए दामों का भी विरोध जताते हुए वापस लेने की मांग की।