सुचान में बिजली के बिलों का 5 महीनों से बायकाट जारी ; ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड के एस.ई. पर लगाया समझोता तोड़ने का आरोप , कहा बिल भी नहीं भरेंगे , कनेक्शन भी नहीं काटने देंगे
सिरसा 10 फरवरी ( ) बिजली के बिलों को ना भरने का मसला एक से दूसरे गाँव में गहराता जा रहा है / बिजली के बिलों में भारी वृद्धि होने और पूरे गाँव के घरों के बिजली मीटरों को हटाकर नए लगाने , पिछले 6 महीनों की एवरेज के मुताबिक बिलों का भुगतान करने की मांग को लेकर गाँव सुचान के लोग ना सिर्फ आन्दोलनरत हैं , बल्कि पिछले 5 महीनों से बिजली के बिलों को नहीं भरा है / ग्रामीणों द्वारा ये भी एलान किया गया है कि जब तक पूरे गाँव के घरों के बिजली मीटर नहीं बदले जाते और बिल एक ही दर 2 .63 रूपए प्रति यूनिट की दर से नहीं लिए जाते तब तक बिल्लों का बायकाट जारी रहेगा / ग्राम पंचायत सुचान और ग्रामीणों द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री व बिजलीमंत्री हरियाना को भी पत्र लिखकर मांगें मानने की मांग की गई है / ग्रामीणों ने जिला प्रशाशन व बिजली विभाग को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर विभाग बिजली कनेक्शन काटने आया तो कनेक्शन नहीं काटने दिए जायेंगे / उल्लेखनीय है की गाँव सुचान में बिजली मीटरों के ज्यादा स्पीड में चलने से एंव बिजली के रेट में वृद्धि होने से पिछले चार महीनों से घरों का बिजली बिल 5 हजार से 20 हजार रूपए तक आ रहा है और इसके बारे में जब जिला उपायुक्त और बिजली विभाग के उच्च अधिकारिओं से मिलने पर भी समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण पिछले 5 महीनों से बिजली के बिलों का बायकाट कर आन्दोलनरत हैं और कनेक्शन भी ना काटने देने का एलान किया हुआ है / वहीँ कल बिजली बिलों को ना भरने के मुद्दे पर बिजली विभाग के कर्मचारी जब गाँव भावदीन में घरों के बिजली कनेक्शन काटने गए थे तो ग्रामीणों के उनकी पिटाई कर दी थी / गाँव सुचान की सरपंच रामप्यारी व उनके पति हरिकिशन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पूरे गाँव के लोगों ने 5 महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा है और जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक बायकाट जारी रहेगा और बिजली के कनेक्शन भी नहीं काटने दिए जायेंगे / आल इंडिया स्टुडेंट्स फैडरेशन के छात्र नेता रोशन सुचान ने कहा की एक्स .ई .एन महोदय द्वारा खुला दरबार भी गाँव में लगाया गया था जिसके बाद एस .ई बिजली बोर्ड से गाँव वालों की हुई बातचीत में 2 महीनों में पूरे गाँव के बिजली मीटर बदलने , बढे हुए बिजली बिलों को रद्द कर पिछले 6 महीनों की एवरिज के मुताबिक बिलों का भुगतान करने का समझोता भी हुआ था , जिसपर ग्रामीण आज भी कायम हैं , परन्तु बिजली विभाग ने समझोते को तोड़ दिया है / अब अगर बिजली विभाग ने बलपूर्वक कनेक्शन काटने का प्रयास किया तो उसे मुहतोड़ जवाब दिया जायगा / उन्होने बताया की ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन को चलाने के लिया एक 10 सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे जोगिन्दर सिंह पञ्च , मिलख राज नम्बरदार , रणजीत सिंह , शाम लाल , राजकुमार सुचान , जगत सिंह , विनोद कुमार आदि शामिल हैं / जारी कर्तारामप्यारी रोशन सुचान
सरपंचसुचान छात्र नेता ए .आई .एस एफ़
s
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें